अयोध्या के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक ख़फ़ा हैं। 18वीं लोक सभा के चुनाव में अयोध्यावासियों ने भाजपा को अपना प्रतिनिधि मानने से इनकार कर दिया है। जो अयोध्यावासी नहीं हैं, वे हैरान हैं कि आख़िर अयोध्यावासी ऐसा कर ही कैसे सकते हैं। जिस अयोध्या को भाजपा ने ऐसा भव्य राम मंदिर दिया, वहाँ हवाई अड्डा बनाया, उसे आधुनिक पर्यटन स्थल में बदल दिया, उस अयोध्या के लोगों ने उस मेहरबान भाजपा को धता बता दी। इससे बड़ी कृतघ्नता और क्या हो सकती है?