मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा शहर में 4 मुसलमानों को गिरफ़्तार कर लिया गया। उनपर इल्ज़ाम है कि उन्होंने एक मंदिर में गाय का सर फेंका था। प्रशासन ने उनके घरों को बुलडोज़र से ढाह उसपर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत मामला दर्ज किया। मध्य प्रदेश में ही मांडला के बैंनवाही में 11 मुसलमानों को गिरफ़्तार कर लिया गया और उनके घरों को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया। आरोप लगाया कि वे गोकुशी कर रहे थे। उसके पहले छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को पीट पीट कर मार डाला गया। उनपर गाय की तस्करी का इल्ज़ाम था। गुजरात में भीड़ ने बक़रीद की क़ुर्बानी के लिए बकरे ले जा रहे मुसलमानों पर हमला किया। इसी बीच खबर आई कि वडोदरा में एक हाउसिंग कॉलोनी के हिंदू निवासियों ने एक मुसलमान महिला को, जो सरकारी कर्मचारी हैं, मकान दिए जाने का विरोध फिर से शुरू किया।