पहले की तरह इस बार के `इंडिया हैबिटेट सेंटर नाट्य समारोह’ में कई भाषाओं के नाटक हो रहे हैं। यहां पर सिर्फ उन दो हिंदी नाटकों की चर्चा होगी जो इसमें खेले गए। पहला है मानव कौल द्वारा निर्देशित, अभिनीत और लिखित `त्रासदी’ और दूसरा है सपन सरन द्वारा लिखित और श्रीनिवास बिसेट्टी द्वारा निर्देशित `वेटिंग फॉर नसीर’।