loader

ऑटिज़्म के प्रति नज़रिया बदल देगा ये नाटक!

ऑटिज़्म (माफ करेंगे इसके लिए मुझे कोई सटीक हिंदी शब्द नहीं मिला लेकिन ये मनोवैज्ञानिक तौर पर कुछ अलग मानसिक क्षमता वालों के लिए प्रयोग में लाया जाता है) को लेकर हाल के बरसों में कला जगत में- यानी फिल्मों से लेकर नाटकों में - संवेदनशीलता उभरी है। कुछ साल पहले आमिर खान केंद्रित `तारे जमीन पर’ इसी तरह की फिल्म थी जिसमें ये दिखाया गया था कि कुछ बच्चे अलग तरह से सामान्य होते हैं और हो सकता है कि जिसकी पढ़ाई में मन न लगे, या माता-पिता की नज़र में फिसड्डी हो, वो बतौर पेंटर अच्छा हो। ये वाली समझ और संवेदनशीलता नाटकों में भी आ रही है। इसी हफ्ते दिल्ली के कमानी सभागार में आद्यम थिएटर फेस्टिवल के दौरान खेले गए नाटक `द क्यूरियस इंसीडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट- टाइम’ में भी ये चेतना देखने को मिली। ये अतुल कुमार द्वारा निर्देशित नाटक है।

वैसे ये नाटक इंग्लैंड और अंग्रेजी के उपन्यासकार मार्क हेडन के इसी नाम की इसी रचना का नाट्य रूंपातर है। अंग्रेजी में इसका रूपांतर साइमन स्टीफेंस ने किया है। ये हाल के बरसों में इंग्लैंड और अमेरिका के नाट्य समारोहों में खेला जा चुका है। पर अतुल कुमार ने जो नाटक किया वो मुंबई के केंद्र में रूपांतरित है यानी इसमें जगहों के नाम आते हैं वो मुबंई की है। संवाद मुख्य रूप से अंग्रेजी में हैं पर हिंदी में भी है, खासकर मुंबइया हिंदी में। हालांकि नाटक संवाद से अधिक एक्शन में है।

ताज़ा ख़बरें

ये क्रिस्टोफर डिसूजा (धीर हीरा) नाम के बच्चे की कहानी है। क्रिस्टोफर कुछ अलग तरह का स्कूली बच्चा है। वो अपने पिता के साथ रहता है। उसे बताया गया है कि उसकी माँ मर चुकी है। क्रिस्टोफर गणित में बहुत तेज है लेकिन लोगों से मिलने, जुलने या बतियाने में कुछ अलग तरह का है। मुंबई के जिस इलाक़े में वो रहता है वहां पड़ोस में एक रात एक कुत्ते को मार दिया जाता है। थोड़ा सा हंगामा मचता है, पुलिस आती है। क्रिस्टोफर जानना चाहता है कि कुत्ते को किसने मारा। क्यों मारा? अपनी तरफ से वो तहकीकात शुरू करता है कि कुत्ते का हत्यारा कौन? और ये क्या? उसे दो चीजें पता चलती हैं- एक तो कुत्ते को उसके पिता ने मारा था और दूसरे उसकी मां जिंदा है तथा किसी और के साथ रहती है। 

फिर क्रिस्टोफर लोकल ट्रेन से अपनी मां से मिलने जाता है और उस यात्रा के दौरान वो कई वाकयों से गुजरता है। उसके पास एक चुहिया है जिसे ट्रेन में ले जाने में कुछ परेशानियाँ होती है। पर अंतत: उसकी मां उसे मिल ही जाती है। इस सब हादसों के दौरान गणित से उसका प्रेम बना रहता है, हालांकि उसका आत्मविश्वास हिल गया है। फिर भी परीक्षा में गणित में उसे `ए प्लस’ मिलता है।

शुरू से अंत तक ये नाटक हंसी- मजाक से भरपूर है। पहले ही दृश्य में क्रिस्टोफर एक पुलिस वाले को काट लेता है क्योंकि उसे पसंद नहीं कि कोई उसे छुए। पुलिसवाला उसे धमकाने के अंदाज में छूता है तो क्रिस्टोफर नाराज हो जाता है। जब उसे थाने ले जाया जाता है तो वहां भी कई चीजें ऐसी होती हैं जिससे दर्शक हंसने के लिए बाध्य होता है। क्रिस्टोफर जब अपनी मां के पास जाने के लिए निकलता है तो उसके पास पैसे नहीं हैं और वो अपने पिता के पर्स से एटीएम कार्ड निकाल लेता है और एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले और ट्रेन का टिकट लेनेवाले जो दृश्य हैं वो भी गुदगुदानेवाले हैं। 
मगर हम हास्य वाले इस पक्ष को छोड़ दें और इस नाटक का गंभीर विश्लेषण करें तो ये नाटक (और मूल उपन्यास भी) ये कहता है कि जिसे हम, समाज का बड़ा हिस्सा सामान्य नहीं समझता वो भी अलग तरह की विशिष्ट होता है।
कई बार सामान्य बोलचाल में ऐसे बच्चों के `मंदबुद्धि’ कहा जाता है जो तथाकथित रूप से सामान्य आचरण नहीं करते- परिवार या आसपड़ोस के लोगों से देर तक गपियाते नहीं या किसी प्रतियोगिता में भाग लेने से हिचकते हैं। आदि आदि। पर ये बच्चे असामान्य नहीं होते, उनमें कई ऐसी प्रतिभाएं होती हैं जो सामान्य कहे जानेवालों में नहीं होतीं। चिकित्साविज्ञान इनको आटिस्टिक कहता है। पहले इसे `एसपर्जर्स सिंड्रोम’ कहा जाता था पर अब उसे आटिस्टिक ही कहा जाता है। ये नाटक यही कहता है कि हर तरह की विशिष्टता को सम्मान दीजिए - चाहे वो परिवार में हो, समाज में हो या देश में।
the curious incident of the dog in the night time drama play - Satya Hindi
अतुल कुमार की इस प्रस्तुति की एक खासियत ये भी है कि इसमें वर्चुअल का काफी इस्तेमाल हुआ है जिसके कारण इसमें सिनेमाई गुण आ गया है। कंप्यूटर जनित वर्जुअल दृश्यों के कारण पार्क, गली,  ड्राइंगरूम, किचन, चलती ट्रेन के दृश्य लगातार बनते जाते हैं और मिटते जाते हैं। ऐसे जैसे आप एक ही समय में नाटक भी देख रहे हों और कोई फिल्म भी। प्रकाश का प्रयोग भी बहुत रचनात्मक तरीक़े से हुआ है और प्रकाश परिवर्तन के दौरान ध्वनियां भी मिलाई गई हैं। नाटक की गति भी तेज है मानो आप किसी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे हों और सामने लगातार दृश्य बदल रहा है। कुछ कलाकारों ने दो-तीन भूमिकाएं निभाई हैं। क्रिस्टोफर की भूमिका में धीर हीरा ने कहीं भी अपने चरित्र की मासूमियत को फिसलने नहीं दिया है। क्रिस्टोफर नाटक के हर दृश्य में है और हर जगह जीवंत और गुंजायमान बनाए रखता है। ये धीर हीरा की खूबी है कि उन्होंने कहीं भी अपना आत्मनियंत्रण खोने नहीं दिया है। मंच सज्जा भी न्यूनतम है पर उसका प्रभाव महत्तम है। कुछ ब्लॉक के इस्तेमाल से कुर्सी, टेबल, बेड आदि चीजें बनाई गई हैं या उनका आभास निर्मित किया गया है।
विविध से और

अतुल कुमार आज के उन भारतीय निर्देशकों में हैं जिनकी राष्ट्रीय के अलावा अंतरराष्ट्रीय पहचान भी है। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने एक ऐसे मसले को छुआ है जिसकी सामाजिक ज़रूरत भी है और जिसे करने में चुनौतियां भी हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो ये है कि ऑटिज्म जैसे विषय अकुशल निर्देशकों के हाथों में ढीले-ढीले और बोरियत भरे भी हो सकते हैं। लेकिन नहीं। इस प्रस्तुति में कोई ऐसा लम्हा नहीं है जो दर्शकों के सीट से बांधे नहीं रखता और उनके भीतर एक संवेदनशील हृदय विकसित नहीं करता।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रवीन्द्र त्रिपाठी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विविध से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें