शैलेश लोढ़ा हिंदी मनोरंजन जगत में एक जानेमाने नाम हैं। कुछ सीरियलों और हास्य कवि सम्मेलनों में भी वे लगातार आते रहते हैं। पर उनके बारे में ताजा ख़बर ये है कि उन्होंने हिंदी रंगमंच पर भी क़दम रख दिया है और पिछले रविवार को दिल्ली के श्री राम सेंटर में उन्होंने `डैड्स गर्लफ्रेंड’ नाम के नाटक में धांसू काम किया। कह सकते हैं कि मजमा लूट लिया। इस नाटक का निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया जो हिंदी रंगमंच में परिचित नाम है। अतुल वैसे तो दिल्ली के रहनेवाले हैं पर इन दिनों मुंबई चले गए हैं और वहां के व्यावसायिक हिंदी थिएटर में उनकी धाक जम गई है। उनके नाटकों  में ज़्यादातर वे चर्चित लोग होते हैं जो सेलिब्रिटी होने का दावा करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने शैलेश लोढ़ा से भी अभिनय करवा लिया।