चार्ल्स शोभराज एक ऐसा कुख्यात अपराधी रहा है जो मनोरंजन उद्योग में भी एक चरित्र के रूप में आ रहा है। उसे लेकर 2021 में `द सर्पेंट’ नाम से इंग्लैंड में एक वेबसीरिज भी बनी है। फिर हाल में आए वेबसीरिज `ब्लैक वारंट’ में भी वो एक चरित्र है और उसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा भी हो रही है। और अब एक हिंदी नाटक में उसके जैसा एक चरित्र आ गया है। पिछले दिनों दिल्ली के एलटीजी ऑडिटोरियम में सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में मंचित नाटक `गैसलाइट’ में भी शोभराज नाम का एक चरित्र है जो चार्ल्स शोभराज पर, ढीले-ढाले रूप में ही सही, आधारित है।