loader

गरीबी, अभावग्रस्तता के बीच फँसे एक लेखक के लेखन का सौदा!

अक्सर ऐसी कहानियाँ सुनने-पढ़ने और देखने को मिलती हैं कि किसी का लिखा किसी और नाम से छपा। इसके पीछे कई बार लेखक की मजबूरी होती है और गरीबी या किसी और कारणवश वो अपना लिखा हुआ अपने नाम से नहीं छपता पाता। बीसवीं सदी के उत्तरार्ध के आरंभिक चरण के प्रसिद्ध हिंदी फिल्मकार गुरुदत्त ने जब `प्यासा’ फिल्म बनाई थी तो उसका विषय कुछ ऐसा ही था। पूरी तरह से तो नहीं लेकिन कुछ कुछ उसी तरह का विषय देखने को मिला श्रीराम सेंटर में खेले गए नाटक `चौथी सिगरेट’ में जिसके लेखक योगेश त्रिपाठी हैं और जिसका निर्देशन दानिश इकबाल ने किया।

`चौथी सिगरेट’ में भी एक लेखक की कहानी है जिसका नाम है वीरेश्वर सेनगुप्ता। वीरेश्वर एक लिक्खाड़ उपन्यासकार है लेकिन मुश्किल ये कि उसकी रचनाएं छप नहीं पा रही हैं और वो मुफलिसी का जीवन जी रहा है। घर की माली हालत ख़राब है। बेटा इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर चुका है, लेकिन बेरोजगार है और कमाई धमाई के लिए किराने की दुकान खोल ली है। दो बेटियां हैं जो अक्सर इसी बात की शिकायत करती रहती हैं कि उनके पास ढंग के कपड़े नहीं हैं। पत्नी शारदा अच्छी है लेकिन वो भी बहुत खुश नहीं है। 

ताज़ा ख़बरें

ऐसे में एक दिन सूटबूट में समरेंद्रु सान्याल नाम का एक शख्स उसके घर आता है जिसे वीरेश्वर पहले तो पहचान नहीं पाता लेकिन फिर याद आता है कि ये तो उसका स्कूली दोस्त है। समरेंद्र अब काफी दौलतमंद हो गया है और वीरेश्वर के सामने प्रस्ताव रखता है कि वो अपनी लिखी रचनाएं उसे दे दे, समेरेंद्र अनुवाद करवा कर अंग्रेजी में उनको अपने नाम से छपवाएगा और बदले में वीरेश्वर को मुंहमांगी कीमत देगा। थोड़ी आनाकानी के बाद वीरेश्वर मान भी जाता है और फिर वीरेश्वर के घर पैसे की बारिस होने लगती है। आगे चलकर वो भी सूटबूट वाला बन जाता है।

पर कहानी में पेच है और वही इसे सामान्य कहानी से अलग करता है। पेच ये है कि जब वीरेश्वर की लिखी किताबें समरेंद्रु के नाम से छप जाती हैं तो उसे लेकर हो रहे जश्न में, जहां कई नामी गिरामी लोग हैं, वीरेश्वर भी पहुंच जाता है। लेकिन समरेंद्रु उसे वहां से भगा देता है। वीरेश्वर इस बात से नाराज होता है लेकिन आगे भी समरेंद्रु को अपनी लिखी किताबें बेचता रहता है। एक दिन जब समरेंद्रु उसके सामने नया प्रस्ताव ऱखता है कि वो एक प्रेस कांफ्रेंस करके ये घोषणा करेगा कि जो किताबें उसके नाम से छपी हैं वो उसकी नहीं है और वीरेश्वर की हैं तो वीरेश्वर इसके लिए मना कर देता है। वीरेश्वर का तर्क है कि दोनों इस काम में बराबर के गुनाहगार हैं।

`चौथी सिगरेट’ गरीबी और अभावग्रस्तता के बीच फंसे एक लेखक (या कलाकार) की बेबसी की गाथा तो है ही, साथ ही आर्थिक प्रलोभन के जाल में फंसे उस व्यक्ति और परिवार का भी क़िस्सा है जो एक अच्छी और सुविधासंपन्न जिंदगी के लिए मूल्यों को तरजीह नहीं देता बल्कि उनकी तिलांजलि दे देता है। 
आदमी एक आदर्श के साथ अपनी जिंदगी शुरू करता है लेकिन धीरे धीरे वास्तविक परिस्थितियां उसको कमजोर करने लगती हैं और वो अपने आदर्श को बेच देता है। आज के जीवन में ये चहुंओर हो रहा है।
कलाकार अपनी कला को बेचना शुरू कर देता है और ऐसा करते हुए वो खुद बिक जाता है। एक वक्त के बाद उसे अपने को बेचना अच्छा लगने लगता है।
shri ram center chauthi cigarette drama played - Satya Hindi
निर्देशक के रूप में दानिश ने ऐसे कई मुद्दों को नाटक में बेहतरीन ढंग से पेश किया है। कसावट के साथ। कहीं कोई अतिरिक्त भावुकता नहीं है। इसमें एक दृश्य है जिसमें जब वीरेश्वर समरेंद्रु के लिए हो रहे जश्न में पहुंचता है तो वो एक टेबल के नीचे है और समरेंद्रु टेबल के ऊपर। समरेंद्रु वहां से वीरेश्वर को ढूंढ निकालता है और पार्टी से बाहर निकलने को मजबूर कर देता है। ये दृश्य बहुत मानीखेज है और प्रतीकात्मक भी। ऐसे ही बिंदु होते हैं जो किसी निर्देशक की कल्पनाशीलता के साक्ष्य होते हैं जहां वह लिखित नाट्यालेख से आगे निकलकर अपनी व्याख्या की ओर बढ़ता है।  
विविध से और

एक और बड़ी बात है इसमें। कई बरसों के बाद सुंदर लाल छाबड़ा को अभिनय करते देखा। वैसे, सुंदर लाल छाबड़ा का नाम एक वरिष्ठ  रंगकर्मी के रूप मे लिया जाता है लेकिन बतौर अभिनेता वे एक दशक से मंच पर नहीं आए। पर वीरेश्वर की भूमिका को जिस जबर्दस्त तराके से उन्होंने निभाया है वो याद रखने लायक है। समरेंद्रु की भूमिका में विपिन भारद्वाज ने भी अपने चरित्र को जिस प्रकार से पेश किया है उसमें भी कई बारीकियाँ हैं। समरेंद्रु एक व्यापारी है और किसी और के लेखन को खरीद लेता है। यहां तक वो खलनायक की तरह होता है। पर जब नाटक अंत की ओर बढ़ता है तो उसका एक दूसरा व्यक्तित्व उभरता है जिसमें वो अपने किए से अंसतुष्ट दिखता है। दूसरे शब्दों में कहें तो उसका व्यक्तित्वांतरण होता है और विपिन भारद्वाज ने इस पहलू को बड़ी सहजता पर कुशलता से प्रस्तुत किया है।

नाटक की मंचसज्जा न्यूनतम है और सिर्फ वेशभूषा परिवर्तन से समय और स्थितियों के बदलाव को रेखांकित किया गया है। संगीत भी न्यूनतम है और मन:स्थितियों को बतानेवाला है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रवीन्द्र त्रिपाठी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विविध से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें