एक ताज़ा घटना से पता चलेगा कि मोदी मॉडल गवर्नेंस की किस्म क्या है. केन्द्रीय वित्त-मंत्री सीतारमण तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रही थीं. “समस्या समाधान” के आशय से हुईं इस बैठक में एक मशहूर होटल-चेन के मालिक ने जीएसटी की विसंगतियों की चर्चा थोडा हंसाने वाले अंदाज में की. उनका कहना था “बन पर कोई जीएसटी नहीं है लेकिन अगर उस पर क्रीम लगा दी जाये तो 18 प्रतिशत जीएसटी है. लिहाज़ा ग्राहक कहता है तुम मुझे बन और क्रीम अलग-अलग दे दो, मैं खुद हीं लगा लूँगा”. अगले दिन उन्हें मंत्री के यहाँ जा कर माफी मांगनी पडी. शायद “तोता” बनने की होड़ में सीबीआई हीं नहीं इनकम टैक्स विभाग भी है.
जनता जुमलेबाजों के जुमले भी नहीं समझी
- विविध
- |
- |
- 15 Sep, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक मशहूर कारोबारी समूह के शख्स ने खान-खान की चीजों पर जीएसटी को आसान बनाने के लिए कहा। लेकिन वित्त मंत्री ने जिस अंदाज में बात की लगता है कि वो इस देश की रानी विक्टोरिया हों। उनका एक और भी वीडियो वायरल हुआ जिसमें मणिपुर पर सवाल पूछने वाले पत्रकार को निर्मला सीतारमण डांटती देखी गईं। मोदी सरकार कैसे काम कर रही है, ये दोनों घटनाएं बताने के लिए पर्याप्त है। बाकी जनता जाने जो आजकल जुमले भी नहीं समझ रही।