“मुझे नहीं पता जिस चीज की मैं मांग कर रहा हूँ, वह कठिन है या नहीं, और शायद इसके लिए मुझे मरना भी पड़ सकता है”, ये शब्द उस पिता के हैं जो स्विस संसद के सामने भूख हड़ताल पर बैठे थे। 3 बच्चों के 47 वर्षीय पिता गुलमेरो फर्नांडीज पेशे से कंप्यूटर प्रोग्रैमर हैं जिन्होंने 1 नवंबर को अपनी नौकरी छोड़कर भूख हड़ताल शुरू की है ताकि अपने देश की सरकार और पर्यावरण मंत्री सिमोनेटा सोमारुगा पर पर्यावरण संबंधी साहसिक निर्णय लेने के लिए दबाव बना सकें।