उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में कामयाबी को मुमकिन बनाने वाले रैट होल माइनर्स की तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। रैट होल माइनर्स यानी हाथ से खुदाई कर 41 मजदूरों को निकालकर लाने वालों में इन्हीं की सबसे बड़ी भूमिका है। और इस भूमिका में वो पहला रैट होल माइनर कौन है जिसने सबसे पहले अंदर जाने की हिम्मत दिखाई...उनका नाम है मुन्ना कुरेशी। सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने में वैसे तो असंख्य लोगों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भूमिका है, लेकिन कुछ भूमिकाओं की कहानी बताई जानी चाहिएः