उत्तरकाशी सुरंग में फँसे लोगों को बचाने में अब भारतीय सेना जुट गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग में लगी अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी ख़राबी आने के बाद अब सेना अपने उपकरणों के साथ पहुँची है। बरमा मशीन को हटाया गया है क्योंकि ड्रिलिंग करते समय एक धातु के पड़ने से ऑगर मशीन ख़राब हो गई। कहा जा रहा है कि अब बाक़ी बचे क़रीब 10-15 मीटर की ड्रिलिंग मैनुअली यानी हाथ से की जाएगी।
उत्तरकाशी सुरंग: बचाव अभियान में अब सेना जुटी, जानें कितने दिन और लगेंगे
- उत्तराखंड
- |
- 26 Nov, 2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सुरंग में फँसे 41 लोगों को निकालने में बार-बार आ रही बाधाओं के बीच अब बचाव अभियान के लिए सेना को क्यों बुलाना पड़ा? जानिए, क्या हालात हैं।

भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स से मद्रास सैपर्स की एक यूनिट बचाव कार्यों में सहायता के लिए पहुंची। एक मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि ऑपरेशन में लंबा समय लग सकता है।