उत्तरकाशी सुरंग में फँसे लोगों को बचाने में अब भारतीय सेना जुट गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग में लगी अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी ख़राबी आने के बाद अब सेना अपने उपकरणों के साथ पहुँची है। बरमा मशीन को हटाया गया है क्योंकि ड्रिलिंग करते समय एक धातु के पड़ने से ऑगर मशीन ख़राब हो गई। कहा जा रहा है कि अब बाक़ी बचे क़रीब 10-15 मीटर की ड्रिलिंग मैनुअली यानी हाथ से की जाएगी।