उत्तराखंड में महिला विरोधी अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। तीन दिन पहले एक नर्स के साथ गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी गई। उसके बाद देहरादून में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया। किशोरी मुरादाबाद की रहने वाली है और पंजाब जाना चाहती थी लेकिन उत्तराखंड की बस का ड्राइवर उसे बहकाकर देहरादून ले आया। भाजपा इन दिनों पश्चिम बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रही है। मीडिया भी बंगाल की घटना को हवा दे रही है लेकिन उत्तराखंड की घटनाओं पर बोलने वाला कोई नहीं है।
देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक वह 'घर से भागकर पंजाब जाने की कोशिश कर रही थी।' पुलिस ने इस मामले में नाबालिग द्वारा पहचाने गए बस स्टैंड पर तीन ड्राइवरों, एक कंडक्टर और एक कैशियर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना पिछले सोमवार की है। लेकिन पुलिस कार्रवाई अब की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस बस में अपराध हुआ था उसे जब्त कर लिया गया है और महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए हैं। यह घटना तब सामने आई जब नाबालिग को देहरादून के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर अस्त-व्यस्त हालत में पाया गया।