उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हाल में 'गैर हिंदुओं' को चेतावनी देने वाले बोर्ड लगे थे। इसमें 'रोहिंग्या मुसलमानों' और 'फेरीवालों' को चेतावनी दी गई थी। उनके गाँवों में घुसने या घूमने को प्रतिबंधित किया गया था। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को दंड देने की बात कही गई थी। वैसे, तो इन बोर्डों पर 'समस्त ग्रामवासी की आज्ञा से' पर लिखा था, लेकिन कई ग्रामीण इससे समहत भी नहीं हैं। ग्रामीण तो कहते हैं कि पहले उन्होंने ऐसी चीजें नहीं देखी थीं। तो सवाल है कि अब यह कैसे होने लगा है और कौन यह सब कर रहा है?
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ग़ैर हिंदुओं को चेतावनी वाले बोर्ड से डर का माहौल?
- उत्तराखंड
- |
- |
- 9 Sep, 2024
शांत रहने वाले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आख़िर अब एक समुदाय को चेतावनी वाले बोर्ड क्यों लग रहे हैं? जानिए, इसका क्या असर हो रहा है?

केदारनाथ यात्रा के दौरान बीच में एक प्रमुख पड़ाव रुद्रप्रयाग है। यह इलाक़ा शांतिपूर्ण और शौहार्दपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता रहा है। वहाँ के गांवों में समुदाय शांतिपूर्वक एक साथ काम करते देखे जाते रहे हैं, उनकी आजीविका उत्तराखंड में तीर्थयात्रा के मौसम से जुड़ी हुई है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हालात एकदम से बदल गए हैं।
- Hate Against Muslims
- Rohingya Muslims
- Uttrakhand