हरियाणा विधानसभा में गठबंधन पर गतिरोध के बीच आप ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसने 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनमें से 11 ऐसे उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके लिए कांग्रेस ने पहले ही उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले सोमवार सुबह ऐसी रिपोर्टें थीं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की शाम तक घोषणा हो सकती है और सीट बँटवारा तय हो सकता है। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची ही जारी कर दी।