यमुना नदी के पानी में कथित ज़हर मिलाने के विवाद में अब प्रधानमंत्री मोदी भी कूद पड़े हैं। जिस यमुना नदी के पानी में ज़हर मिलाए जाने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में मुद्दा बना दिया है, उसकी काट में पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद भी यमुना का पानी पीते हैं। उन्होंने दिल्ली के लोगों से पूछा, 'क्या भाजपा की हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री द्वारा पिए जाने वाले पानी में जहर मिला सकती है?' हरियाणा की सैनी सरकार ने केजरीवाल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने की बात कही है।