दिल्ली से सटे हरियाणा में गौ तस्करी के संदेह में एक शख्स की लिंचिंग कर दी गई है। रिपोर्ट है कि पलवल में चार दिन पहले भीड़ ने दो लोगों की इस संदेह में पिटाई कर दी कि वे हत्या के लिए गाय ले जा रहे थे। पिटाई के एक दिन बाद एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पहचान भूड़पुर निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। इस मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की गई है। एक में तो गौ तस्करी का आरोप लगाया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर मृतक के परिजनों ने दर्ज कराया है और इसमें हत्या का आरोप लगाया गया है।
हरियाणा में गौ तस्करी के संदेह में शख्स को मार डाला, लिंचिंग क्यों नहीं रुक रही?
- हरियाणा
- |
- 28 Jan, 2025
हरियाणा के पलवल में लिंचिंग की घटना क्यों हुई? गौ तस्करी के नाम पर लिंचिंग के शिकार कौन हैं? जानिए, हरियाणा सहित देश भर से कैसे मामले आते रहे हैं।

वैसे, हरियाणा में यह कोई अकेला मामला नहीं है जिसमें गौ तस्करी का आरोप लगाकर किसी मुस्लिम को पीट-पीटकर मार डाला गया हो। ऐसे मामले इस राज्य के साथ ही देश के कई हिस्सों से लगातार आते रहे हैं। ऐसे मामलों को जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर पलवल में हुई इस ताज़ा घटना में अब तक क्या सामने आया है।