दिल्ली से सटे हरियाणा में गौ तस्करी के संदेह में एक शख्स की लिंचिंग कर दी गई है। रिपोर्ट है कि पलवल में चार दिन पहले भीड़ ने दो लोगों की इस संदेह में पिटाई कर दी कि वे हत्या के लिए गाय ले जा रहे थे। पिटाई के एक दिन बाद एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पहचान भूड़पुर निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। इस मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की गई है। एक में तो गौ तस्करी का आरोप लगाया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर मृतक के परिजनों ने दर्ज कराया है और इसमें हत्या का आरोप लगाया गया है।