जिस आयुष्मान भारत योजना को चार दिन पहले ही अमित शाह ने केंद्र की सर्वश्रेष्ठ योजना बताया है, उसकी हालत बेहद ख़राब दिखती है। हरियाणा के 600 निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद करने की धमकी दे दी है। ऐसा इसलिए कि इस योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों के करोड़ों रुपये बकाए हैं और उन्हें इसका पैसा नहीं मिल रहा है। तो सवाल है कि जो पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है उसका ही ऐसा हाल कैसे हो गया कि अस्पताल इलाज बंद करने की धमकी देने लगे?
हरियाणा के 600 अस्पतालों की आयुष्मान में इलाज बंद करने की धमकी क्यों?
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना पर क्या उनकी सरकार का ध्यान ही नहीं है? लगातार गड़बड़ियाँ क्यों आ रही हैं? हरियाणा के सभी निजी अस्पताल इलाज से पीछे हाथ क्यों खींच रहे हैं?

आयुष्मान भारत योजना को लेकर समय-समय पर शिकायतें आती रही हैं। विपक्षी दल इस योजना पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य तो योजना को लागू करने को भी तैयार नहीं हैं और उनका दावा है कि इससे कहीं ज़्यादा बेहतर योजना उनके राज्यों में पहले से ही चल रही है। इस योजना पर कैसे-कैसे सवाल उठते रहे हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि हरियाणा के अस्पतालों ने आख़िर क्या फ़ैसला लिया है।