उत्तराखंड के अधिकतर ज़िलों में राज्य से बाहर के लोगों पर ज़मीन ख़रीदने पर पाबंदी लगाने की तैयारी क्यों है? यह भी उस बीजेपी की सरकार ऐसा कर रही है जिसने जम्मू कश्मीर में पाबंदी होने पर हंगामा खड़ी करती रही थी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को ख़त्म किए जाने के बाद बीजेपी दावे करती रही कि देश के लोग अब पूरे देश में कहीं भी ज़मीन ख़रीद या बेच सकते हैं। यही बीजेपी क्या उत्तराखंड में इसका उलटा करना चाहती है?
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के ज़मीन ख़रीदने पर पाबंदी लगाने की तैयारी क्यों?
- उत्तराखंड
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 20 Feb, 2025
उत्तराखंड सरकार 11 ज़िलों में बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि ख़रीदने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। जानिए इस कानून के पीछे की वजह और विवाद क्या है।

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में ऐसा क़ानून लाना चाहते हैं जिसमें राज्य के अधिकतर ज़िलों में बाहरी व्यक्ति ज़मीन ख़रीद-बेच नहीं सके। धामी मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले ही एक ऐसे मसौदे को मंजूरी दी है जो राज्य के 13 ज़िलों में से 11 में कृषि और बागवानी की ज़मीन ख़रीदने पर राज्य के बाहर के लोगों पर प्रतिबंध लगाता है। इस मसौदे को विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में पेश किया जाएगा।
- Pushkar Singh Dhami
- Uttrakhand