उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। बचाव और राहतकर्मी आधी रात को सुरंग के अंदर से मलबा हटाने के लिए घुसे थे। चंद घंटों में अच्छी खबर की उम्मीद है। बचाव दल के अनुसार, मलबा हटाकर चौड़ा पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग जारी है। बरमा मशीन, जो एक घंटे में लगभग 3 मीटर मलबे को ड्रिल करती है, पहले किसी चीज से टकरा गई थी। फिर ब्लॉक को हटाने के लिए मेटल कटर का इस्तेमाल किया गया और ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ। बाद में फिर से बिल्कुल वैसी ही रुकावट आने से फिर से देरी हुई।