प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सरकार के कई प्रमुख अधिकारी सोमवार को उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग पर पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौके पर मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सोमवार को दोबारा यहां पहुंचे। इन सभी की मौजूदगी का उद्देश्य पिछले 15 दिनों से सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए चल रहे बचाव प्रयासों की प्रगति का आकलन करना बताया गया है।
उत्तरकाशीः बारिश रोक सकती है काम, 31 मीटर तक ड्रिलिंग, PMO अधिकारी मौके पर
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तरकाशी में सुरंग हादसे वाली जगह पर अब मेला लगा हुआ है। पीएमओ से लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सोमवार को भी मौके पर पहुंचे। पीएमओ के एक अधिकारी ने फंसे हुए मजदूरों से फोन पर बात की। इस बीच बारिश की आशंका से बचाव कार्य रुक सकता है। अभी तक 31 मीटर की ड्रिलिंग हो चुकी है। बारिश आई तो मैन्युअल ड्रिलिंग में बाधा आ सकती है।
