loader

उत्तरकाशी: तकनीकी खराबी से बचाव अभियान में देरी, कुछ मीटर ही बाक़ी

उत्तरकाशी में बचाव अभियान में तकनीकी ख़राबी आने की वजह से देरी हो रही है। रिपोर्ट है कि गुरुवार को जब बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में था तो जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन लगी हुई है उसमें कुछ दरारें आ गईं। इससे अभियान को रोकना पड़ गया। अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए बचाव का प्रयास शुक्रवार को13वें दिन भी युद्ध स्तर पर जारी है। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कहा है कि बचाव दल श्रमिकों को वापस लाने के लिए मार्ग ढूंढने से सिर्फ कुछ मीटर दूर है। श्रमिकों के लिए सुरंग के बाहर एम्बुलेंस इंतजार कर रही हैं और फँसे हुए श्रमिकों के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में आईसीयू बेड बनाए गए हैं।

ताज़ा ख़बरें

बचाव अभियान के दौरान गुरुवार को भी कई बार काम को रोकना पड़ा था क्योंकि अवरोध मिले थे। गुरुवार को ड्रिलिंग मशीन पहले किसी चीज से टकरा गई थी। फिर ब्लॉक को हटाने के लिए मेटल कटर का इस्तेमाल किया गया और ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ। बाद में फिर से बिल्कुल वैसी ही रुकावट आई। और अब ख़बर है कि ऑगर मशीन वाले प्लेटफॉर्म में दरारें आई हैं।

ऑगर ड्रिलिंग मशीन को ठीक करने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरकाशी सुरंग के बाहर बचाव अभियान स्थल पर एक मशीन लाई गई। अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने एएनआई को बताया कि फँसे हुए 41 श्रमिकों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं और बचाव दल सिर्फ कुछ मीटर दूर है। ऑपरेशन को गति देने में मदद के लिए दिल्ली से सात विशेषज्ञों की एक टीम साइट पर पहुंची है। 

पीटीआई ने रिपोर्ट दी  कि जिस प्लेटफ़ॉर्म पर ड्रिलिंग उपकरण लगाया गया है उसमें कुछ दरारें आ गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी ड्रिलिंग फिर से शुरू करने से पहले उस प्लेटफॉर्म को स्थिर करेंगे जिस पर 25 टन की ऑगर मशीन लगी हुई है। एनडीएमए के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिक और वहां तैनात बचाव दल दोनों खतरे में हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगले कुछ घंटों या शुक्रवार तक बचाव अभियान सफल हो जाएगा।
उत्तराखंड से और ख़बरें

फँसे हुए श्रमिकों के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में आईसीयू बेड आरक्षित हैं। एम्स ऋषिकेश के अस्पताल प्रशासन डॉ. नरिंदर कुमार ने कहा, 'अगर ज़रूरत पड़ी तो बचाए गए लोगों को एम्स ऋषिकेश लाने की योजना है। सरकार ने उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में व्यवस्था की है। उन्हें पहले वहां ले जाया जाएगा। हमने यहां भी व्यवस्थाएं कीं। उनके लिए ट्रॉमा और आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं।'

यह सुरंग केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है। उत्तरकाशी और यमुनोत्री को जोड़ने के लिए प्रस्तावित सड़क पर उत्तराखंड में सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच यह स्थित है। 4.5 किमी लंबी सुरंग का काम ज्यादातर पूरा हो चुका है। 12 नवंबर को भूस्खलन के बाद मजदूर सुरंग में फंस गए थे। निर्माणाधीन सुरंग के उस हिस्से में बिजली और पानी की आपूर्ति होने की वजह से मजदूर अभी तक सुरक्षित हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें