उत्तरकाशी में बचाव अभियान में तकनीकी ख़राबी आने की वजह से देरी हो रही है। रिपोर्ट है कि गुरुवार को जब बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में था तो जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन लगी हुई है उसमें कुछ दरारें आ गईं। इससे अभियान को रोकना पड़ गया। अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तरकाशी: तकनीकी खराबी से बचाव अभियान में देरी, कुछ मीटर ही बाक़ी
- उत्तराखंड
- |
- 24 Nov, 2023
उत्तरकाशी सुरंग में फँसे लोगों को निकालने के बचाव अभियान को रोकना पड़ा क्योंकि कुछ गड़बड़ियाँ आ गईं। जानिए, अब कब तक निकाले जाने की उम्मीद है।

उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए बचाव का प्रयास शुक्रवार को13वें दिन भी युद्ध स्तर पर जारी है। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कहा है कि बचाव दल श्रमिकों को वापस लाने के लिए मार्ग ढूंढने से सिर्फ कुछ मीटर दूर है। श्रमिकों के लिए सुरंग के बाहर एम्बुलेंस इंतजार कर रही हैं और फँसे हुए श्रमिकों के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में आईसीयू बेड बनाए गए हैं।