छह दिनों से चल रहे उत्तराखंड सुरंग बचाव अभियान में एक और रुकावट आ गई है। अधिकारियों ने कहा कि रात 2:45 बजे के बाद ड्रिलिंग ऑपरेशन रोक दिया गया है और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई गई है। पिछले रविवार से 40 मजदूर 4.5 किलोमीटर लंबी सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। उत्तरकाशी के पास निर्माणाधीन ढांचे का एक हिस्सा भूस्खलन के बाद ढह गया था। इसके बाद यह हादसा हुआ।
उत्तरकाशी सुरंग हादसाः जोरदार "आवाज" के बाद बचाव कार्य रोका गया
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे लोगों का जीवन अभी भी दांव पर लगा हुआ है। शनिवार को एक तेज आवाज की वजह से भोर में चल रहे बचाव कार्य को रोक दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को उम्मीद जताई थी कि शुक्रवार को सारे लोगों को सुरंग से निकाल लिया जाएगा।
