उत्तराखंड के जिस सुरंग में पिछले साल नवंबर में हादसा हुआ था उसके निर्माण में लगी कंपनी फिर से सुर्खियों में है। तब वह कंपनी सुरंग में हादसे को लेकर और सुरक्षा में कथित लापरवाही को लेकर चर्चा में थी, इस बार इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर। हैदराबाद स्थित नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड यानी एनईसी ने 55 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और पूरा का पूरा चंदा भाजपा को दे दिया। चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनकि की गई जानकारी में यह आँकड़ा सामने आया है।
उत्तराखंड हादसे वाली सुरंग को बनाने वाली फर्म ने बीजेपी को दिया 55 करोड़ चंदा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड की वह सुरंग याद है जिसके धँसने से 41 लोग सुरंग में फँस गए थे और जिनको एक पखवाड़े बाद सुरक्षित निकाला जा सका था? जानिए, इसको बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को कितना चंदा दिया।

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जो जानकारी सार्वजनिक की है उसमें वह यूनिक नंबर भी शामिल है जिससे चुनावी बॉन्ड को खरीदने वाले और उसको भुनाने वाले का मिलान किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एक दिन पहले ही एसबीआई ने यह जानकारी चुनाव आयोग को दी है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती की वजह से यह महज कुछ गिने-चुने दिनों में ही पूरी जानकारी सार्वजनिक हो गई, जबकि एसबीआई पहले क़रीब चार महीने का समय मांग रहा था।