जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने न केवल देश को झकझोर दिया है, बल्कि 2000 और 2002 में हुई आतंकी घटनाओं की भयावह यादें भी ताजा कर दी हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत के दौरे पर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। इस हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक, स्थानीय लोग और एक भारतीय नौसेना अधिकारी शामिल हैं। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं। दिल्ली में बुधवार को हाईलेवल मीटिंग चल रही है।
पहलगाम आतंकी हमलाः पुराने हमलों और इस हमले में काफी समानता है
- देश
- |
- |
- 23 Apr, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। यह घटना 2000 और 2002 में अमेरिका के हाई-प्रोफाइल दौरे के दौरान हुए घातक हमलों की याद दिलाती है। कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां कभी कम नहीं हुईं।
