उत्तरकाशी सुरंग हादसे में अंदर फँसे लोग पहली बार विजुअल में दिखे हैं। जिस पाइप की सहायता से उन्हें भोजन और पानी पहुँचाया जा रहा है उसी पाइप के माध्यम से कैमरे की मदद से उनका विजुअल दिखा। इसके अलावा 6 इंच की चौड़ाई वाली नयी पाइप लाइन से पहली बार गर्म खाना पहुँचाया गया। बोतलों में खिचड़ी भेजी गई। इससे पहले उन्हें खाने के लिए भूनी हुई चीजें ही अधिकतर भेजी जा रही थीं।