कुछ समय पहले जब बुकर की लांग लिस्ट आई थी तो उसमें पहली किसी हिंदी लेखक का उपन्यास नज़र आया। पता चला कि गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' का अंग्रेज़ी अनुवाद Tomb of Sand बुकर लांग लिस्ट के लिए चुनी गई 13 कृतियों में शामिल है। अचानक बहुत सारे लोग पूछने लगे कि यह गीतांजलि श्री कौन हैं?
बुकर पुरस्कार वाली 'रेत समाधि' की हिंदी लेखिका कौन हैं?
- साहित्य
- |
- |
- 29 Mar, 2025

लेखिका गीतांजलि श्री का उपन्यास टूम ऑफ सैंड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हिंदी भाषा की पहली कृति थी और पुरस्कार जीतने वाली भी यह पहली कृति बन गई।
बेशक, इस सवाल में भी हिंदी समाज और साहित्य दोनों की एक विडंबना झांकती है। दोनों को एक-दूसरे के जितने करीब होना चाहिए, उतने वे नहीं हैं।