कुछ समय पहले जब बुकर की लांग लिस्ट आई थी तो उसमें पहली किसी हिंदी लेखक का उपन्यास नज़र आया। पता चला कि गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' का अंग्रेज़ी अनुवाद Tomb of Sand बुकर लांग लिस्ट के लिए चुनी गई 13 कृतियों में शामिल है। अचानक बहुत सारे लोग पूछने लगे कि यह गीतांजलि श्री कौन हैं?