कुछ साल पहले अपनी कविता ‘सब याद रखा जाएगा’ से धूम मचाने वाले कवि आमिर अज़ीज़ ने अपनी कविता की चोरी का आरोप लगाया है। यह आरोप लगा है मशहूर पेंटर अनिता दुबे पर... कवि आमिर अज़ीज़ का कहना है कि कलाकार अनिता दुबे ने उनकी कविता ‘सब याद रखा जाएगा’ का उपयोग बिना उनसे अनुमति लिए हुए कर लिया और उन्हें इसका क्रेडिट भी नहीं दिया।