अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के धीमी रफ्तार से बढ़ने की आशंका जताई है। आईएमएफ ने आज 31 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक का जनवरी अपडेट जारी किया। इसमें उसने अगले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी की बात कही है। हालांकि पहले उसने 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 6.8 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था। 2024 में उसकी रिपोर्ट कुछ बढ़ोतरी की बात कह रही है लेकिन वो 2022-23 के मुकाबले बहुत ज्यादा नहीं है। बहुत आसानी से अगर समझना हो तो आईएफएफ ने कहा है कि भारत में मंदी आ चुकी है। इसके बावजूद आईएमएफ को भारतीय अर्थव्यवस्था से काफी उम्मीदें हैं। उसका कहना है कि विश्व की बाकी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है।