गोवा में कांग्रेस के 3 विधायक विधानसभा सत्र से एक दिन पहले पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि कांग्रेस ने पार्टी के भीतर किसी भी तरह की दरार से इनकार किया है। गोवा विधानसभा के बजट सत्र से दो हफ्ते पहले गोवा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी हमारे विधायकों के बारे में इस तरह की अफवाहें फैला रही है।
सूत्रों ने बताया कि दिगंबर कामत शनिवार को विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए। कुल तीन विधायक बैठक में नहीं आए। हालांकि पार्टी ने इस बार के चुनावों में कामत को बतौर सीएम पेश किया था। कामत कथित तौर पर इस बात से नाराज़ हैं कि पार्टी ने माइकल लोबो को विपक्ष का नेता बनाया। हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है।
इस बीच, गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की अधिसूचना रद्द कर दी, जो मंगलवार को जारी होने वाली थी। इसका अर्थ यह लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक अगर टूट कर आते हैं तो बीजेपी उन्हें इन्हीं पदों पर एडजस्ट करेगी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 25 सदस्य और विपक्षी कांग्रेस के 11 सदस्य हैं।
अपनी राय बतायें