सिली सोल्स कैफे एंड बार को लेकर स्मृति ईरानी फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, अब तक स्मृति ईरानी का परिवार सिली सोल्स कैफे से जुड़े होने से इनकार करता रहा है, लेकिन अब एक आरटीआई के खुलासे के बाद उनके दावे पर सवाल उठते हैं। आरटीआई से पता चलता है कि सिली सोल्स कैफे जिस कंपनी के नाम से है वह स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की कंपनी की साझेदारी में है।
सिली सोल्स स्मृति ईरानी के पति की कंपनी की साझेदारी में है: RTI
- गोवा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Sep, 2022
सिली सोल्स कैफे एंड बार पर अब आरटीआई में ऐसी क्या जानकारी आ गई कि फिर से स्मृति ईरानी सुर्खियों में हैं? जानिए गोवा सरकार ने आरटीआई में क्या माना है।

आरटीआई यानी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में कहा गया है कि गोवा के असगाओ में सिली सोल्स कैफे एंड बार को जारी किया गया फूड एंड ड्रग लाइसेंस ईटऑल फूड एंड बेवरेजेज लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एलएलपी के नाम से है। यह कंपनी उग्रा मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में काम कर रही है। उग्रा मर्केंटाइल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी निदेशक हैं। एक एडवोकेट आयर्स रॉड्रिक्स के आरटीआई के जवाब में गोवा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी एफडीए ने यह जानकारी दी है।