गोवा के रक्षक के रूप में माने जाने वाले फ्रांसिस जेवियर पर टिप्पणी कर आरएसएस के पूर्व गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया है। उनके आपत्तिजनक बयान के बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है और इसके बाद से वह कथित तौर पर फरार हैं। इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी और आरएसएस पर सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया है।