गोवा कांग्रेस में आया सियासी संकट खत्म होता दिख रहा है। राज्य में कांग्रेस के 11 में से 10 विधायक सोमवार शाम को हुई एक बैठक में मौजूद रहे। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत इस बैठक से गैरहाजिर रहे। इस बीच विधायक माइकल लोबो ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि वह कांग्रेस के साथ हैं।
गोवा संकट: मैं कांग्रेस के साथ हूं- माइकल लोबो
- गोवा
- |
- |
- 12 Jul, 2022
माइकल लोबो ने कहा है कि वह कांग्रेस के साथ हैं तो क्या यह मान लेना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस के अंदर आया सियासी तूफान टल गया है।

कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा स्पीकर से दिगंबर कामत और माइकल लोबो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। कांग्रेस ने माइकल लोबो को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से भी हटा दिया था।
कांग्रेस ने कहा था कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत बीजेपी के साथ मिलकर उसे कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।