केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के द्वारा गोवा के असगाओ में ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ चलाए जाने के आरोपों के मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी ने धोखाधड़ी करके मर चुके एक शख्स के नाम पर बार का लाइसेंस हासिल कर लिया था। लेकिन अब गोवा के एक स्थानीय एंथोनी परिवार ने आबकारी आयुक्त को बताया है कि यह प्रॉपर्टी विशुद्ध रूप से उनकी है और इसमें कोई भी अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है।