केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के द्वारा गोवा के असगाओ में ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ चलाए जाने के आरोपों के मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी ने धोखाधड़ी करके मर चुके एक शख्स के नाम पर बार का लाइसेंस हासिल कर लिया था। लेकिन अब गोवा के एक स्थानीय एंथोनी परिवार ने आबकारी आयुक्त को बताया है कि यह प्रॉपर्टी विशुद्ध रूप से उनकी है और इसमें कोई भी अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है।
स्मृति बार विवाद: एंथोनी परिवार ने कहा- 'हम बार के मालिक हैं'
- गोवा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 30 Jul, 2022
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्तरां और बार को लेकर हुए विवाद में गोवा के एंथोनी परिवार ने आबकारी आयुक्त को क्या जवाब भेजा है?

बता दें कि इस मामले में बीते दिनों अच्छा खासा विवाद हो चुका है और दिल्ली हाई कोर्ट ने भी शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा के खिलाफ स्मृति ईरानी के द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर उन्हें समन किया था। अदालत ने ईरानी की बेटी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर किए गए ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए भी कहा था। अदालत ने कहा था कि तीनों नेता 18 अगस्त को कोर्ट के सामने पेश हों।
गोवा के आबकारी आयुक्त ने इस मामले में इस संपत्ति के मालिकों मर्लिन एंथोनी डी गामा और उनके बेटे डीन डी गामा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए मां और बेटे ने कहा है कि उन्होंने गोवा उत्पाद शुल्क अधिनियम 1964 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है।