गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने 11 दिनों बाद प्रमोद सावंत को फिर से सत्ता की बागडोर सौंप दी। लगातार हो रही देरी से यह कयास लग रहे थे कि बीजेपी आलाकमान वहां किसी और नाम पर भी विचार कर रहा है। लेकिन आज केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर, देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेता पहुंचे। विधायक दल की बैठक हुई।
केंद्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे।
गोवाः 11 दिनों के मंथन के बाद प्रमोद सावंत पर ही मुहर
- गोवा
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड की तरह गोवा में भी प्रमोद सावंत को फिर से राज्य की कमान सौंपी गई है। हालांकि यह फैसला लेने में बीजेपी को 11 दिन लगे।
