loader

सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि लोगों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा है कि वह इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख रहे हैं। बताना होगा कि गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच के मामले में पाया था कि सोनाली को नशीला पदार्थ पीने के लिए मजबूर किया गया था। 

सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के अंजुना में सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले, जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। 

जबकि शुरुआत में यह खबर आई थी कि सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 

ताज़ा ख़बरें
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा पुलिस ने इस मामले में बेहतर ढंग से जांच की और हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है लेकिन लोगों की लगातार मांग को देखते हुए राज्य सरकार इसे सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर रही है। 

सर्व खाप महापंचायत 

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत मामले की सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा में लगातार आवाज उठ रही थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इससे सहमति जताई थी। रविवार को हिसार में आयोजित सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार को 23 सितंबर तक का समय दिया गया था। 

महापंचायत में शामिल लोगों ने कहा था कि अगर सीबीआई जांच शुरू नहीं होती है तो 24 सितंबर को फिर से महापंचायत होगी और उसमें आंदोलन को लेकर कोई एलान किया जाएगा। सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों ने भी कई बार सीबीआई जांच की मांग की थी। 

CBI inquiry in Sonali Phogat death case - Satya Hindi

परिवार की ओर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया था। सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था। परिवार के कुछ सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी। 

बीते शुक्रवार को गोवा पुलिस की एक टीम ने हिसार जिले में फोगाट के संत नगर स्थित आवास का दौरा किया और तीन डायरियां जब्त की थीं। पुलिस ने सोनाली के बेडरूम, अलमारी और लॉकर की भी जांच की थी और लॉकर को सील कर दिया था। 

गोवा से और खबरें

गोवा पुलिस ने इस मामले में सोनाली के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया था। इनके बाद एक ड्रग पेडलर और क्लब के मालिक को भी गिरफ़्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं।

गोवा और हरियाणा पुलिस अभी तक यह साफ नहीं कर पाई है कि सोनाली फोगाट को क्यों मारा गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गोवा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें