गोवा में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सोनाली के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया था। इनके बाद एक ड्रग पेडलर और उस स्थानीय क्लब के मालिक को भी गिरफ़्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।