गोवा में बेटी का बार बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भड़क उठी हैं। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें इसलिए निशाना बनाया है क्योंकि वह बोलती हैं। इससे पहले शनिवार सुबह कांग्रेस ने सबूत पेश करते हुए आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में अवैध बार चलाती है। स्मृति ईरानी का बयान आने के फौरन बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलट वार किया।