समाजवादी पार्टी के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया। मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बागी तेवर दिखा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के संबंध में सपा ने पत्र जारी कर दिया है। अलग-अलग जारी किए गए पत्र में दोनों ही नेताओं से कहा गया है कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वह वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
सपा ने शिवपाल व राजभर से कहा- आप जाने के लिए आजाद हैं
- राजनीति
- |
- 23 Jul, 2022
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही यह चर्चा थी कि ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव सपा गठबंधन से अलग हो सकते हैं। देखना होगा कि दोनों नेताओं का अगला क़दम क्या होगा?

ओमप्रकाश राजभर को दो दिन पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। बताना होगा कि शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के चाचा भी हैं।
निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी ने खुला खत जारी कर शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर की ओर से की जा रही बयानबाजी के बाद पलटवार किया है।