गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन सभी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं।