गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के पाला बदलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने जो बयान दिया है उसकी चर्चा चारों ओर है। पूर्व मुख्यमंत्री कामत से जब यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी जबकि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस बात की शपथ ली थी कि वह पार्टी से दगाबाजी नहीं करेंगे तो कामत ने कहा कि इसके लिए उन्हें ईश्वर से सहमति मिल चुकी थी।
गोवा: ईश्वर की ‘सहमति’ के बाद बीजेपी में शामिल हुए दिगंबर कामत?
- गोवा
- |
- 15 Sep, 2022
गोवा में हुआ यह सियासी घटनाक्रम इस बात को दिखाता है कि राजनीति में सत्ता ही सब कुछ है। सभी दलों में बड़ी संख्या में ऐसे नेता हैं जिनकी पार्टी के प्रति कोई वफादारी नहीं होती और वे सिर्फ सत्ता की चाह रखते हैं।

गोवा की राजनीति के दिग्गज दिगंबर कामत ने कहा कि वह ईश्वर के पास गए और कहा कि उनके मन में बीजेपी में शामिल होने का विचार है और उन्हें क्या करना चाहिए। कामत के मुताबिक, ईश्वर ने कहा कि आप चिंता मत करो और आगे बढ़ो।
पाला बदलने वाले विधायकों में नेता प्रतिपक्ष रहे और पूर्व कैबिनेट मंत्री माइकल लोबो भी शामिल हैं। कामत और लोबो सहित सभी विधायकों ने विधानसभा चुनाव से पहले इस बात की शपथ ली थी कि वे कांग्रेस के प्रति वफादार रहेंगे और पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे।