लखीमपुर खीरी के निघासन में दो नाबालिग दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि लड़कियों से उनकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए गए।