महाराष्ट्र के बाद पड़ोसी राज्य गोवा में सियासी संकट खड़ा हो गया है। गोवा कांग्रेस के 5 विधायक पार्टी नेतृत्व के संपर्क में नहीं हैं और इनके जल्द ही पाला बदलने की खबर है। इनमें से कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की है और माना जा रहा है कि पांच कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।