I agree with you @NavroopSingh_ that
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 10, 2022
Nukad Natak on current issues is not blasphemous. Dressing up is not a crime unless offensive material is said.
Appropriate order has been issued to @nagaonpolice https://t.co/Fivh7KMX5L
इससे पहले रविवार को असम में एक नुक्कड़ नाटक के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने भगवान शिव का रूप धारण किया हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस शख्स को जमानत दे दी है।
क्या है पूरा मामला
एक नुक्कड़ नाटक के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में असम में एक शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। उस व्यक्ति ने शनिवार को तब भगवान शिव का भेष वाला पहनावा पहना था जब महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध के रूप में एक नाटक में भाग लिया था।
मामला असम के नगांव का है। एक पुरुष और एक महिला ने भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। दो कलाकार- बिरिंची बोरा और करिश्मा ने नुक्कड़ नाटक किया था। इस घटना की बजरंग दल की नगांव जिला इकाइयों और विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। विवाद शनिवार शाम को तब शुरू हुआ जब शिव और पार्वती के रूप में पहने हुए पुरुष और महिला ईंधन, खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर आए। बाइक सवार दोनों नगांव के कॉलेज चौक पहुंचे और वाहन में ईंधन ख़त्म होने का नुक्कड़ नाटक किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भगवान शिव के वेश में अभिनेता ने कहा कि सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और उसे आम लोगों के मुद्दों की चिंता नहीं है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उन्होंने दर्शकों से सड़कों पर उतरने और बढ़ती महंगाई का विरोध करने का आग्रह किया।
अपनी राय बतायें