आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक के तीसरे वर्ष के छात्र के अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाए जाने के बाद पूरे परिसर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। एक महीने में परिसर में यह दूसरी ऐसी मौत थी और इस साल यह चौथा ऐसा मामला है।