असम में कांग्रेस नेताओं को चुप कराने के लिए बीजेपी शासित सरकार ने दमनचक्र शुरू कर दिया है। कांग्रेस की असम इकाई के प्रवक्ता रीतम सिंह को महज उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। रीतम सिंह ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेताओं को लेकर सवाल पूछे थे। जिनमें एक पूर्व राज्य प्रमुख और दो मौजूदा विधायक शामिल हैं। इन पर रेप के आरोप लगे थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने इन तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों की स्थिति के बारे में जानना चाहा था।