Assam Police is outside my house without warrant and Notice in violation of recent Gauhati High Court Order against such arbitrary arrest. On repeated request to produce Warrant or Notice. They said they won't. Is this Law and Order @DGPAssamPolice @HardiSpeaks pic.twitter.com/nngPjhruYO
— Reetam Singh (@SinghReetam) March 15, 2025
असम में कांग्रेस नेताओं को चुप कराने के लिए बीजेपी शासित सरकार ने दमनचक्र शुरू कर दिया है। कांग्रेस की असम इकाई के प्रवक्ता रीतम सिंह को महज उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। रीतम सिंह ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेताओं को लेकर सवाल पूछे थे। जिनमें एक पूर्व राज्य प्रमुख और दो मौजूदा विधायक शामिल हैं। इन पर रेप के आरोप लगे थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने इन तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों की स्थिति के बारे में जानना चाहा था।
.@INCIndia leader @RahulGandhi 's warning about democracy being in danger is evident in these visuals.
— Assam Congress (@INCAssam) March 15, 2025
Assam Congress spokesperson @SinghReetam arrested in Guwahati in the day arrives at Lakhimpur Police Station at 10:30 PM.
These actions of @assampolice raise serious… pic.twitter.com/GALUc3EsFA
बीजेपी विधायक मनब डेका की पत्नी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दो दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज की थी। रीतम सिंह ने 13 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट की थी, जिसमें 2021 में धेमाजी जिले में एक रेप मामले में तीन व्यक्तियों को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने की खबर के बारे में बात की गई थी।
रीतम सिंह को गुवाहाटी में उनके घर से लखीमपुर जिला पुलिस की एक टीम ने गुवाहाटी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- "मुख्यमंत्री जी, मेरे युवा सहयोगी रीतम सिंह की एक पूरी तरह से उचित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तारी बद से भी बदतर है।" जयराम रमेश ने इसे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को टैग भी किया।
Sir, this case pertains to a caste-based insult directed at a Dalit woman. If you justify calling the husband of a Dalit woman a rapist as a ‘perfectly reasonable’ social media post, it speaks volumes about the direction in which you people have taken the Congress party. But,… https://t.co/ChKRZnuDrt
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 15, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता की गिरफ्तारी बिना उन्हें कोई वारंट या नोटिस दिए की गई। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई रीतम सिंह के घर पहुंचे और आरोप लगाया कि उनके सहयोगी को पुलिस ने घसीटा और मारा पीटा। यह घटना ऐसे दिन हुई जब देश के गृह मंत्री अमित शाह राज्य में मौजूद थे।
गोगोई ने कहा- "कुछ दिन पहले ही, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े दो असम पुलिस कांस्टेबलों पर क्रूरता से हमला किया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? लेकिन जब एक कांग्रेस नेता कुछ ट्वीट करता है, तो पुलिस तुरंत उसे गिरफ्तार करने के लिए तेजी से कार्रवाई करती है जैसे कि वह कोई खूंखार अपराधी हो।"
अपनी राय बतायें