एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल चर्चा में हैं। एक वीडियो क्लिप को लेकर। उस वीडियो क्लिप को लेकर जिससे छेड़छाड़ की गई है। उस छेड़छाड़ वाले वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इसी भारत पर मुग़लों ने 800 साल राज किया। इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनायेंगे...।' लेकिन इसकी ख़ास बात यह है कि वोट के लिए छेड़छाड़ वाले इस वीडियो को विरोधी पार्टी वालों ने ही नहीं शेयर किया है, बल्कि मीडिया के एक बड़े तबक़े ने भी शेयर किया।
अजमल के छेड़छाड़ वाले वीडियो को पत्रकारों ने क्यों शेयर किया?
- असत्य
- |
- 11 Mar, 2021
सांसद बदरुद्दीन अजमल चर्चा में हैं। एक वीडियो क्लिप को लेकर।उस छेड़छाड़ वाले वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इसी भारत पर मुग़लों ने 800 साल राज किया। इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनायेंगे...।'

लेकिन जब ओरिजिनल वीडियो सामने ला दिया गया तो फिर कई लोगों ने अपने-अपने ट्वीट हटा लिए। 'ऑल्ट न्यूज़' से जुड़े मुहम्मद ज़ुबैर ने ट्वीट किया है कि 'असम चुनाव से पहले छेड़छाड़ वाले उस वीडियो को मीडिया संस्थान, पत्रकार, बीजेपी सदस्य, आरएसएस सदस्य, प्रधानमंत्री द्वारा फॉलो किए जा रहे ट्रोल, हिमंत बिस्वा की पत्नी के नेतृत्व वाले चैनल ने शेयर किया है।'