एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल चर्चा में हैं। एक वीडियो क्लिप को लेकर। उस वीडियो क्लिप को लेकर जिससे छेड़छाड़ की गई है। उस छेड़छाड़ वाले वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इसी भारत पर मुग़लों ने 800 साल राज किया। इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनायेंगे...।' लेकिन इसकी ख़ास बात यह है कि वोट के लिए छेड़छाड़ वाले इस वीडियो को विरोधी पार्टी वालों ने ही नहीं शेयर किया है, बल्कि मीडिया के एक बड़े तबक़े ने भी शेयर किया।