टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को गाली दी गई। इसके बाद शमी को निशाना बनाए जाने के पीछे कुछ पाकिस्तानी अकाउंट्स का हाथ होने की बात की जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मोहम्मद शमी के समर्थन में सामने आए और उन लोगों की निंदा की जिन्होंने धर्म की वजह से शमी को ट्रोल किया था। 'Amena @criccrazygirl’ ने एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें यूज़र ने विराट कोहली की बेटी के साथ रेप की धमकी दी थी। यह ट्विटर हैंडल अब डिलीट हो चुका है। दावा किया गया है कि @criccrazygirl एक पाकिस्तानी बॉट अकाउंट है।
विराट की बेटी को धमकी देने वाले ट्विटर यूज़र को पाकिस्तानी बताने वाले कौन?
- असत्य
- |
- |
- 3 Nov, 2021

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में सामने वाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी को धमकी देने वाला कौन है?