'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने भी अब कह दिया कि मोदी को महान बताने वाली जो कथित ख़बर की तसवीर है वह फर्जी है। यानी उस अख़बार का नाम जोड़कर एक प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की गई थी। अमेरिकी अख़बार की यह सफ़ाई उस मामले में आई है जिसमें न्यूयॉर्क टाइम्स के मास्टहेड पर प्रधानमंत्री मोदी की तसवीर के साथ शीर्षक है- 'लास्ट, बेस्ट होप ऑफ़ अर्थ'। इस हेडिंग का हिंदी तर्जुमा होता है- 'धरती की आख़िरी, बेहतरीन उम्मीद'। इसके साथ ही उप-शीर्षक में लिखा हुआ है- दुनिया के सबसे चहेते, ताक़तवर नेता हम पर कृपा बरसाने आए हैं'।
मोदी को 'आख़िरी उम्मीद' बताने वाली तसवीर को न्यूयॉर्क टाइम्स ने फर्जी बताया
- असत्य
- |
- |
- 29 Sep, 2021
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद वायरल हुई मोदी को महान बताकर ख़बर के तौर पर पेश करने वाली तसवीर को न्यूयॉर्क टाइम्स पर सफ़ाई क्यों जारी करनी पड़ी?

सोशल मीडिया पर इसके काफ़ी ज़्यादा शेयर किए जाने पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्वीट कर इस पर सफ़ाई दी है। इसने लिखा है कि यह पूरी तरह से गढ़ी गई तसवीर है, जो प्रधानमंत्री मोदी की विशेषता बताने वाली उन गढ़ी गई कई तसवीरों में से एक है जो प्रचलन में हैं। इसने कहा है, 'ऐसे समय में जब सच्ची, विश्वसनीय पत्रकारिता की सबसे अधिक आवश्यकता है, फ़ोटोशॉप की गई तसवीरों को ऑनलाइन साझा करना या प्रसारित करना केवल ग़लत सूचना और अनिश्चितता को बढ़ावा देता है।'