पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी क्या नवजोत सिद्धू की नाराज़गी को दूर करने को तैयार हैं? उन्होंने कहा है कि सिद्धू से उन्होंने फ़ोन पर बात की है। उन्होंने पंजाब कांग्रेस को एक परिवार के तौर पर पेश करते हुए सिद्धू को परिवार का मुखिया करार दिया। समझा जाता है कि जिन बातों को लेकर सिद्धू को आपत्ति है उनको लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने सिद्धू को फ़ोन कर कहा- चलिए, बैठकर मुद्दों को सुलझाते हैं
- पंजाब
- |
- 29 Sep, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू को क्या मनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं? मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फ़ोन कर सिद्धू से बात की है तो क्या वह बैठ कर बातचीत करेंगे?

सिद्धू के इस्तीफ़े को लेकर चन्नी ने कहा, 'जो कोई भी पार्टी अध्यक्ष होता है, वह परिवार का मुखिया होता है। मैंने सिद्धू को फ़ोन किया था और उन्हें बताया था कि पार्टी सर्वोच्च है... मैंने उनसे फोन पर बात की है और उनसे कहा है कि चलिए बैठते हैं, बात करते हैं और इस मुद्दे को सुलझाते हैं।'