जिस 'कोविड टूलकिट' को कांग्रेस का बताया जा रहा है और जिसे केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने शेयर किया था उसमें अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फ़ैक्ट चेक करने वाली न्यूज़ वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' ने तथ्यों की पड़ताल कर कहा है कि उस 'कोविड टूलकिट' को जाली लेटरहेड पर बनाया गया है। तो इस जाली लेटरहेड पर किसने इस 'कोविड टूलकिट' को तैयार किया और क्यों किया?
'कोविड टूलकिट' कांग्रेस के जाली लेटरहेड पर बना: रिपोर्ट
- असत्य
- |
- |
- 19 May, 2021
जिस 'कोविड टूलकिट' को कांग्रेस का बताया जा रहा है और जिसे केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने शेयर किया था उस 'कोविड टूलकिट' को एआईसीसी के जाली लेटरहेड पर बनाया गया था।

इन सवालों को ढूंढने से पहले यह जान लें कि 'कोविड टूलकिट' का पूरा मामला क्या है और यह कैसे सामने आया। बीजेपी के नेताओं ने एक दिन पहले ही यानी 18 मई को बड़े पैमाने पर यह दावा करते हुए सोशल मीडिया पर 'कांग्रेस टूलकिट एक्सपोज्ड' हैशटैग से एक दस्तावेज शेयर किए कि यह एक 'कोविड टूलकिट' है। उन्होंने दावा किया कि इस टूलकिट को मोदी सरकार और राज्यों में बीजेपी सरकारों का नाम ख़राब करने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया है। इसे ट्विटर पर शेयर किया गया।